Sep 16, 2019, 8:30 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने की अपील का कई नेता विरोध कर रहे हैं। फिल्मों से राजनीति में आए कमल हासन ने सोमवार को कहा कि 1950 में देशवासियों से वादा किया गया था कि उनकी भाषा और संस्कृति की रक्षा की जाएगी। कोई शाह, सम्राट या सुल्तान इस वादे को अचानक से खत्म नहीं कर सकता। चीन के सात युद्धपोत हिंद महासागर में नजर आए हैं। इन्हें भारतीय नौसेना के टोही विमानों पी-8आई ने ट्रैक किया और तस्वीरें लीं। अमेरिका निर्मित पी-8आई विमान पनडुब्बी रोधी खुफिया प्रणाली से लैस हैं। चीन का 27 हजार टन वजनी और विमानवाहक युद्धपोत जियान-32 सितंबर की शुरुआत में दक्षिण हिंद महासागर में श्रीलंका के पास देखा गया है। राम जन्मभूमि विवाद को हल करने के लिए अयोध्या वार्ता कमेटी मध्यस्थता करेगी। इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों नेताओं को शामिल किया जाएगा। फिलहाल अयोध्या मसले पर 6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच रोज सुनवाई कर रही है। शीर्ष कोर्ट ने भी मामले के निपटारे के लिए मध्यस्थता पैनल बनाया था, जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा था।