Team MyNation | Published: Jul 8, 2019, 8:08 PM IST
कर्नाटक मुद्दे पर संसद में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में त्यागपत्र देने का सिलसिला राहुल गांधी ने खुद शुरू किया है. कर्नाटक सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसके साथ ही माना जा सकता है कि कर्नाटक में अब कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन वाली सरकार अब कुछ ही समय की मेहमान है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम तेजी से कांग्रेस के गलियारों में चल रहा है। लेकिन सच्चाई दूसरी तरफ ये भी है कि इससे पहले कई नेताओं के नाम चर्चा में आ चुके हैं। लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी भी नाम पर अपनी सहमति नहीं दी है। लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल में बगावत को हो गयी है। लालू के करीबी माने जाने वाले दिग्गज नेता अली अशरफ फातमी अब पार्टी से अलविदा कहेंगे। फातमी तेजस्वी यादव को पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने से नाराज हैं।