Team MyNation | Published: Dec 26, 2019, 8:14 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मार्च निकाला। इसके अलावा ममता ने मैंगलोर में बीते शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन में मारे गए दो लोगों के परिवार को 5-5 लाख रु. मदद देने की घोषणा की। अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जिस टुकड़े-टुकड़े गैंग ने दिल्ली को अशांत किया, उसे दंड देने का समय आ गया है। भाजपा के कई नेताओं ने माना कि नागरिकता संशोधन कानून पर जनता का मिजाज भांपने में गलती हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि विरोध की उम्मीद नहीं थी। देशभर में हुए विरोध के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर यह कहना पड़ा कि यह किसी की नागरिकता लेने नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया कानून है।