जी-7 सम्मेलन में मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पीवी सिंधू की जीत तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Aug 26, 2019, 7:46 PM IST

जी-7 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात में सबकी दिलचस्पी थी। लेकिन इसका नतीजा वही रहा, जो पीएम मोदी हमेशा से कहते आए हैं। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, दोनों देशों की समस्याएं एक जैसी हैं। अब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यही सारी बातें समझाई हैं। ट्रंप भी मोदी की हर एक बात से पूरी तरह सहमत नजर आए। फ्रांस के इस शहर में चल रहे जी-7 देशों के बीच ईरान के विदेश मंत्री ने पहुंचकर सबको चौंका दिया। ईरान  जी-7 में शामिल देशों में एक नहीं है फिर भी उसे विशेष निमंत्रण देकर बुलाया गया है। जिसे देखकर लगता है कि फ्रांस ने अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे गतिरोध को तोड़ने का फैसला किया है। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली चिदंबरम की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अदालत ने तर्क गिया कि चूंकि चिदंबरम की गिरफ्तारी हो चुकी है, इसलिए अब उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती है। अगर वादी को सीबीआई के संबंधित मामले में राहत की उम्मीद है तो उन्हें निचली अदालत की ओर रुख करना पड़ेगा।