एग्जिट पोल में एनडीए को मिलती बढ़त के चलते सेंसेक्स में आए उछाल से लेकर दिल्ली में हुए शूटआउट तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

May 20, 2019, 8:26 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हुए सात चरणों में मतदान के बाद वोटों की गिनती से पहले आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के साफ संकेत मिले हैं, जिसके चलते सेंसेक्स में 1200 अंकों का आया उछाल। अमेरिका और ईरान के बीच चल आ रही लड़ाई अब और तेज हो गयी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर वह लड़ना चाहता है तो उसका अंत हो जाएगा। ट्रंप के इस बयान के बाद खाड़ी में तनाव और बढ़ गया है। बसपा प्रमुख मायावती एक्जिट पोल से काफी घबरा गयी हैं। मायावती की आज दिल्ली में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक थी, लेकिन एक्जिट पोल के नतीजों के बाद उन्होंने दोनों से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। लोकसभा चुनाव खत्म होती ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट से निकाल दिया है। राजभर की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसके कारण योगी और बीजेपी उनसे नाराज चल रही थी।