7000 करोड़ के बैंक फ्रॉड में मामला दर्ज होने से दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एनजीटी में सुनवाई तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Nov 5, 2019, 7:15 PM IST

सीबीआई ने 7000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं। इस सिलसिले में देशभर में 169 जगहों पर मंगलवार को तलाशी ली गई। सीबीआई ने आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादर एवं नागर हवेली में कार्रवाई की। दिल्ली के प्रदूषण पर एनजीटी ने मंगलवार को सुनवाई की। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि कूड़ा जलाने के मामलों को रोकने के लिए वह क्या कर रही है। इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने माना कि प्रदूषण रोकने की उनकी कोशिशें अधूरी हैं। विराट कोहली सोमवार को 31 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने 15 साल के चीकू यानी खुद को एक पत्र लिखा। यह खत विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज से आराम लिया है। वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं।