Team MyNation | Published: Dec 31, 2019, 6:38 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा- सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर 51 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह देश के जीडीपी का 5-6% हिस्सा है। केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण की पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए। दोनों में इंदौर देशभर के सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप पर रहा। महाराष्ट्र में सोमवार को हुए उद्धव कैबिनेट के विस्तार के बाद मंगलवार को वरिष्ठ राकांपा नेता और विधायक प्रकाश सोलंकी ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के भी कई वरिष्ठ नेता भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाखुश हैं।