उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल विस्तार से आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के सीडीएस बनने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Dec 30, 2019, 7:27 PM IST

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्ध‌व ठाकरे की सरकार बनने के 32 दिन बाद सोमवार को उनके मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। इस सरकार में उद्धव की शिवसेना के मुकाबले शरद पवार की राकांपा के मंत्री ज्यादा हैं। 61 वर्षीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सोमवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) होंगे। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज की ब्याज दरों में 0.25% कटौती की है। इसके बाद वेतनभोगी ग्राहकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.80% हो जाएगी।