मासूम की बेरहमी से हत्या

Team MyNation  | Published: May 6, 2019, 5:12 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में चार साल की गुम हुई बालिका का शव मिला। जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों और परिजनों ने सबलगढ-श्योपुर रास्ते पर दो घंटे तक जाम लगाए रखा। यह बालिका सुबह से ही गुम थी। उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला है। इस बच्ची के भाई की शादी होने वाली थी।