संदिग्ध हालात में सरकारी कर्मचारी की मौत

Team MyNation  | Published: Apr 25, 2019, 4:38 PM IST

रामपुर के नैकिन थाना अन्तर्गत ग्राम बर्देला में रहने वाले राजेन्द्र द्विवेदी जो तहसील रामपुर मे बड़े बाबू के पद पर कार्य कर रहे थे, उन्होंने अचानक बीती रात मे संदिग्ध परिस्थति मे फांसी लगा ली हैं। 
ग्रामीणों का आरोप हैं कि उनका पुत्र और उनके मामा जी जो पिछली रात यहां पर थे। उन्होंने ही उन्हें मारकर शव लटका दिया है। 
ग्रामीणों ने अचानक सुबह पाया कि उनका शव पेड़ पर शव लटक रहा था। गांव वालों के बयान के बाद दो लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई हैं।