हनुमान बेनीवाल ने दिया विवादित बयान, राजपूतों ने जताई नाराजगी

May 1, 2019, 12:29 PM IST

राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आरएलपी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो वाइरल हो रहा है। जिसमें वह एक जाति के लोगों के खिलाफ बयान दे रहे हैं। बेनीवाल के इस बयान के बाद राजपूत वर्ग ने नाराजगी जताई है। राज्य में 6 मई को मतदान होना है और राज्य की नागौर सीट काफी अहम है।

यहां से बीजेपी के समर्थन से आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं। हनुमान बेनीवाल के कई भाषण इन दिनों नागौर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह एक जाति विशेष के खिलाफ अपने एकजुट होने की बात करते हैं। नागौर में दोनों ही पार्टियों ने जाट उम्मीदवार उतारा है जबकि यहां पर राजपूत और अन्य जाति निर्णायक जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते है।