क्या कभी देखा है ऐसा डांस, इस उम्र में भी दिल है बचपन का

Team MyNation  | Published: May 13, 2019, 12:07 PM IST

क्या कभी आपने किसी बुजुर्ग व्यक्ति का इस तरह का डांस देखा है। अगर नहीं तो एक बार जरूर देंगे। ये बुजुर्ग जिस अंदाज में डांस कर रहे हैं उसको देखकर तो लगता है कि उम्र पचपन की होने के बावजूद दिल अभी भी बचपन का है। अलवर जिले के बानसूर कस्बे में शादी पर एक गाने पर ये बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं।

जहां पर ये डांस कर रहे हैं वहां पर घर में मौजूद महिलाएं भी हैं। बुजुर्ग के डांस का वो भी मजा ले रही हैं।