भीषण आग में जला शाला भवन

Team MyNation  | Published: May 16, 2019, 1:31 PM IST

बैतूल मध्यप्रदेश- चिचोली चौक क्षेत्र में लगी आग जिसने शाला भवन को अपनी चपेट में ले लिया है शुक्र है कि स्कूल में बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सोसाइटी की ओर बढ़ रही है  आग बुझाने के प्रयास में जुटा पुलिस प्रशासन। आग से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है