हिंदू-मुस्लिम ने साथ मिलकर कायम की धार्मिक एकता की मिसाल

Team MyNation  | Updated: Mar 13, 2019, 4:11 PM IST

राजगढ जिले में स्थित बाबा बदख्शानी की दरगाह पर लगने वाले सालाना उर्स की शुरुआत हो गई है। उर्स को लेकर पारायण चौक स्थित श्री राम मंदिर से लाई गई चादर को बाबा बदख्षानी के दरबार में पेश किया गया। जिसमें नगर के हिंदू-मुस्लिम समेत सभी समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस में भाग लिया।