Apr 21, 2019, 3:53 PM IST
ये मामला इंदौर के रेलवे स्टेशन का है, जहां सरवटे बस स्टैंड से जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी बच्चे के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए निकले।। उन्हें पंचोली ट्रेन में बैठकर आगे जाना था ।। ट्रेन का वक्त हो चला था या तो जल्दी-जल्दी में सामान उतारकर को प्लेटफार्म नंबर 5 की ओर भागे।। प्लेटफार्म 5 पर अचानक जितेंद्र को याद आया कि उनका जेवरात से भरा बैग तो ऑटो में रह गया।। फिर क्या था इन दंपत्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई। जीवन भर की गाड़ी कमाई से खरीदे सोने-चांदी के जेवरात अब उनके हाथ से दूर हो चुके थे। उसमें डेढ़ लाख के जेवरात थे।
बाद में जब उन्होंने अपने गुम हुए फोन पर कॉल की तो पता चला कि उनका बैग पुलिस के पास है वह उसे आकर ले जाएं। जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दरअसल राजेन्द्र राठौर नाम के ऑटोचालक ने उनका बैग पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया था। जिसकी वजह से जितेन्द्र कुमार को मिल पाया।