एएन-32 के दुर्घटनास्थल का पहला वीडियो आया सामने

Jun 12, 2019, 2:38 PM IST

भारतीय वायु सेना के लापता विमान एएन-32 के मलबे का आखिरकार नौ दिन बाद पता लग ही गया। अब इस सर्च ऑपरेशन का पहला वीडियो सामने आया है। इससे साफ दिख रहा है कि विमान कितने घने और दुर्गम इलाके में हादसे का शिकार हुआ। डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर रत्नाकर सिंह के मुताबिक, 'क्रैश साइट का पता लगने के बाद एक टीम को लोकेशन के लिए रवाना किया गया है। टीम में सेना, वायु सेना के अधिकारियों के साथ ही कुछ पर्वतारोहियों का भी दल है।' लोकेशन से कुछ दूरी पर बचाव टीम को उतारा गया है। वहां से टीम पैदल ही रवाना होगी। एएन-32 का मलबा अरुणाचल के सियांग जिले में मिला। वायुसेना की पूरी कोशिश विमान में सवार 13 लोगों का पता लगाने की है। यह इलाका काफी ऊंचाई पर और घने जंगलों वाला है। ऐसे में मलबे तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण काम है।