May 12, 2019, 9:49 AM IST
पन्ना- जिले के उत्तर वन मंडल के अजयगढ़ रेंज में आये दिन अवैध पेड़ की कटाई की खबरें सुनाई देती है। जिनमे कुछ शिकायतों पर उच्च अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लेने के बाद कार्यवाही की गई जब की कुछ में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।जिससे इनमें पदस्त कर्मचारियों के होसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला अजयगढ़ रेंज की धवारी बीट का हैं जहाँ पर निरंतर कई दिनों से अवैध रूप से पेड़ो की कटाई जारी है।जिसका प्रमाण यहाँ पर काटे हुए पेड़ो के ठूंठ के रूप में दिखाई देता है।और सबसे बड़ी बात तो ये हे की इन कटे पेड़ो के ठूंठों में किसी भी प्रकार का नंबर नहीं पड़ा। जो यहाँ पर पदस्थ बीट गार्ड व उसके उच्च अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। क्या इन अधिकारियो व बीट गार्ड के द्वारा कभी भी इस बीट को चेक नहीं किया गया जब ग्रामीणों से इसके विषय में पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर पदस्थ डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड कभी कभी ही इस बीट में दिखाई देते है।जब की एक ग्रामीण ने तो अधिकारी पर ही इस कटाई का आरोप लगाया कि ये कटाई उन्ही की शह पर चल रही है।
ऐसे में क्या इन बेजुबान पेड़ो की कटाई करने वाले व कटाई में साथ देने वाले लोगो पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही के बारे में सोचा जा सकता है क्या उच्च अधिकारी इस गंभीर मसले पर कोई ध्यान दे कार्यवाही करेंगे?