पानीपत के सरकारी स्कूल में बच्चों से कराई जा रही है सफाई

Team MyNation  | Published: Apr 19, 2019, 1:51 PM IST

हरियाणा के पानीपत में सरकारी स्कूलों का ये हाल है कि अध्यापक स्कूल में बच्चों से सफाई करा रहे हैं। शहर में बच्चों से कूड़ा इकट्ठा करवा रोड पर फेंकने का वीडियो हुई कमरे में कैद हुई।  ये हाल है पानीपत के निजामपुर के सीनियर सेकंडरी स्कूल का। जहां बच्चों से स्कूल के अध्यापक सफाई करा रहे हैं। जबकि स्कूल में और भी स्टाफ है जो इस कार्य को कर सकता है।

जब एक ग्रामीण द्वारा वीडियो बनाया गया तो प्रिंसीपल उस पर भड़क गयी और कहा कि वह पुलिस से शिकायत करेगी। हालांकि जब माय नेशन ने इस बारे में प्रिंसीपल से पूछने से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया और गेट पर लगवा दिया।