लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में होर्डिंग-बैनर उतारना शुरू

Team MyNation  | Updated: Mar 11, 2019, 3:26 PM IST

यूपी: जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की गई है। वैसे ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। बेहट एसडीएम युगराज सिंह, ईओ बेहट व इंस्पेक्टर बेहट केपी सिंह की टीम कस्बे में सड़कों पर उतर आई है। इस दौरान एसडीएम ने सड़क किनारे, दुकानों व मकानों पर लगे ऐसे होर्डिंग-बैनर उतरवाने शुरू कर दिए है। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने होर्डिंग बैनर उतारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में भर दिए। 

इस दौरान एसडीएम बेहट युगराज सिंह ने कहा कि, चुनाव आयोग के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। किसी को भी आचार संहिता के उल्लंघन करने की छूट नही दी जाएगी। उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।