देशभर में कारगिल विजय दिवस के जश्न से आजम खान के इस्तीफे की मांग तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

Team MyNation  | Published: Jul 26, 2019, 8:33 PM IST

आज से ठीक बीस साल पहले भारतीय सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में ऑपरेशन विजय में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय सेना के गौरव और इस विजय के मौके पर आज पूरा देश जश्न में डूबा है। आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद सैनिकों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। लोकसभा में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी आजम खान के बयान पर हंगामा हुआ। सूत्रों के मुताबिक- विपक्ष के नेता और लोकसभा स्पीकर इस फैसले पर पहुंचे कि सपा सांसद आजम खान को भाजपा सांसद रमा देवी पर की गई टिप्पणी के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर एक्शन लेंगे। भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार को राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण समारोह शाम 6 बजे हुआ। 31 जुलाई को येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।