चित्रकूट के मझगवां रेंज के अमीरती बीट के पास बाघ P213-22 की करंट लगाकर किया गया शिकार।
एंकर - पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर इतिहास दोहराने की तैयारी में है जिस तरीके से बाग पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से बाहर निकल कर विचरण करने के लिए जाते हैं और कई टाइगर शिकारियों के हाथ भी लग जाते हैं ऐसे ही ना जाने कितनी वारदातें सामने आई जिनमें पन्ना टाइगर रिजर्व के कई जानवरों के शव मिले तो कहीं मांस मिला तो कहीं जानवरों के अंग के मिलने की खबरें सामने आई, तो कभी जांच हुई तो वन विभाग के कुछ कर्मचारी ही फंसे मिले।