किरण चौधरी ने कहा कि माफी मांगे अजय चौटाला

Team MyNation  | Published: May 2, 2019, 3:42 PM IST

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की नेता किरण चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला को अपने विवादित बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अजय चौटाला के महेंद्रगढ़ में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। किरण चौधरी ने कहा कि जेल में रहकर ऐसे लोगों का संतुलन बिगड़ गया है।

इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत भेजी थी, जिसके बाद आयोग द्वारा अजय चौटाला को नोटिस जारी किया है। बहू-बेटियों की इज्जत उछालने वालों सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। ताकि समाज का ताना-बाना कायम रह सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा बंसीलाल सपनों का राज्य बनेगा।