Team MyNation | Published: Jun 9, 2019, 1:13 PM IST
हरियाणा के पानीपत बार एसोसिएशन ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन ने नाबालिक लड़कियों के बलात्कारियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है। कोई वकील दुष्कर्मियों का केस नहीं लड़ेगा। जबकि पीड़िता का केस निशुल्क लड़ने की अपील वकीलों से की है।