May 17, 2019, 7:24 PM IST
लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के लिए आज शाम को 50 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इस चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है। सभी राजनैतिक दलों ने इस चुनावी समर को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी दी है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने तीन दिन पहले कहा था कि उनका लोकसभा टिकट काटने में सबसे बड़ी भूमिका मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की थी। तीन दिन शांत रहने के बाद सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी झूठ नहीं बोलती। लिहाजा वह अपनी पत्नी के आरोपों को सही ठहरा रहे हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नए घर के गृह प्रवेश के मौके पर यादव परिवार में फिर से दूरियां दिखी। मुलायम के साथ उनकी पत्नी और परिवार तो साथ था, लेकिन अखिलेश यादव और उनका परिवार इस मौके पर नहीं दिखा। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी आईपीएस अफसर राजीव कुमार की गिरफ्तार पर लगी रोक को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।