Anindya Banerjee | Published: Apr 17, 2019, 9:25 PM IST
लोकसभा के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होगी। माय नेशन संवाददाता अनिंद्यो बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित मथुरा सीट पर मतदाताओं के रुझान और मुद्दों की पड़ताल की। यहां राष्ट्रवाद से लेकर विकास तक के मुद्दे लोगों के बीच हैं। हालांकि कहीं न कहीं चुनाव को लेकर वोटर स्पष्ट मत बना चुके हैं। यहां भाजपा और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है।