Anindya Banerjee | Published: Apr 3, 2019, 5:22 PM IST
लोकसभा चुनाव पहले राजनीतिक दलों में निजी हमले करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता जितेंद्र तिवारी सीपीएम काडर के लिए विवादित बयान देने के मामले में घिर गए हैं। तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं, ‘…हमारे कई नेता कहते हैं कि सीपीएम का काडर हमें वोट करेगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमें वोट मत करो। मैं सीपीएम के काडर से कहता हूं, अगर तुम एक पिता की संतान हो और सीपीएम का काडर हो तो अपना वोट लाल झंडे को देना। अपना वोट अपने चुनाव निशान को देना। मैं जानता हूं कि तुम्हारे अंदर वो साहस नहीं है। तुम अपना झंडा उठाओगे लेकिन वोट टीएमसी के चुनाव निशान पर ही करोगे।’ तिवारी ने कहा, ‘मैं रानीगंज इलाके के सीपीएम नेताओं ये सब क्यों कह रहा हूं क्योंकि हम कोई ज्यादती नहीं करते। हम लड़ते नहीं हैं, हम किसी के खिलाफ नहीं बोलते। यहां हर कोई आजादी के साथ अपना प्रचार कर रहा है...।’