अलीगढ़ के वोटरों ने बताया, क्या है उनके दिल में

Team MyNation  | Published: Apr 18, 2019, 1:27 PM IST

लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को मतदान चल रहा है। उत्तर  प्रदेश के अलीगढ़ में भी लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। वोट डालने जा रहे और मतदान कर लौटे वोटर्स से बात की 'माय नेशन' संवाददाता शशांक शेखर ने। क्या है अलीगढ़ के मतदाताओं के दिल में देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट।