यूपी के जौनपुर में युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद गुस्साये परिजनों द्वारा हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ करते हुए डॉक्टर की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया, अस्पताल परिसर में खड़ी एक बाइक में आग लगा दी है।
पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रामपुर गांव निवासी युवक सत्यम अपने दोस्तों के साथ बगीचे में आम तोड़ने गया था। पेड़ से गिरने के बाद बुरी तरह घायल हो गया था। इलाज के लिए परिजन नगर में स्थित के निजी अस्पताल में एडमिट करवाये थे। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत होते ही गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में तांडव करना शुरू कर दिया। डॉक्टर की पिटाई के साथ साथ अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक में आग लगा दी। पूरे हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।