Team MyNation | Published: May 12, 2019, 11:53 AM IST
राजस्थान में इन दिनों एक शादी का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी की रसम निभाते बाराती बैंड बाजा और अन्य लोग धूप से बचने के लिए चलते फिरते टेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में बारातियों को भी ये टेंट काफी भा रहा है।