May 7, 2019, 7:57 PM IST
हवाला में अरविंद केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत के भाई फंसे, उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की खबरें सामने आ रही हैं. मुख्य न्यायधीश को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट मिलने पर महिला कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट 10 करोड़ की गारंटी पर पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की इजाजत दे दी है. 50 फीसदी ईवीएम की पर्चियों का वीवीपैट से मिलान को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विश्व प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए 17 महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 10 पूर्वी दिल्ली में होंगे. आईसीएसई-आईएससी के परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिए गए. कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 12वीं में 100 प्रतिशत अंक लाकर देशभर में टॉप किया. बंगाल में पिछले कई दिनों से पत्रकारों पर हो रही हिंसा पर आलोचना के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया आखिरकार जागा है. गिल्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा कई संस्थानों के पत्रकारों पर हमले किए गए. इन खबरों के अलावा और भी बहुत कुछ माय नेशन के 100 सेकेंड्स में.