Sep 11, 2019, 6:42 PM IST
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो सेक्टर में मंदी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का बचाव किया। गडकरी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सीतारमण के बयान को गलत समझा गया। ऑटो सेक्टर में मंदी की कई वजह हैं। ओला-उबर का इस्तेमाल बढ़ना भी उनमें से एक है। इससे पहले सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि नई पीढ़ी नई कार की ईएमआई चुकाने की बजाय ओला और उबर जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं। भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के पांच हजार से अधिक जवान अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के निकट युद्धाभ्यास करेंगे। देश के पूर्वी मोर्चे पर युद्ध जैसी स्थितियों का अभ्यास करने के लिए इन सैनिकों की तैनाती होगी। 17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स का हाल ही में गठन किया गया है। पहली बार चीन सीमा के निकट इस तरह का युद्धाभ्यास होगा। इसकी तैयारी पूर्वी कमांड पिछले पांच-छह महीने से कर रही थी। एपल ने मंगलवार रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में तीन नए आईफोन लॉन्च किए। ये आईफोन 11, आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स हैं। कंपनी ने पहली बार आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया है। भारतीय बाजार में इनकी कीमत 64,900 रुपए से शुरू होगी। ये 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि आईफोन 11 सीरीज के फोन में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा दिया गया है।