Team MyNation | Published: Nov 20, 2019, 6:50 PM IST
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश के सभी नागरिकों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) में शामिल किया जाएगा, इससे फर्क नहीं पड़ता है कि उनका धर्म क्या है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फॉर्च्यून की बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर 2019 लिस्ट में टॉप पर रहे। लिस्ट में नडेला के अलावा भारतीय मूल के अजय बंगा और जयश्री उलाल ने भी जगह बनाई है। मास्टरकार्ड के सीईओ बंगा 8वें और अरिस्ता की हेड उलाल 18वें नंबर पर हैं। कर्नाटक उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि हमारा एजेंडा अयोग्य करार दिए गए सभी विधायकों को हाराना है। इसी साल 29 जुलाई को 17 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने अयोग्य करार दे दिया था.