ये है मध्य प्रदेश का सबसे दुर्गम मतदान केन्द्र

ये है मध्य प्रदेश का सबसे दुर्गम मतदान केन्द्र

Published : May 06, 2019, 04:39 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बाड़ागांव मतदान केन्द्र प्रदेश के सबसे दुर्गम मतदान केन्द्रों में से एक है। यहां 12 किलोमीटर की खड़ी करके मतदान कर्मी वोट डलवाने जाते हैं। यहां खच्चर पर लादकर मतदान सामग्री ले जाई जाती है। 

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बाड़ागांव मतदान केन्द्र प्रदेश के सबसे दुर्गम मतदान केन्द्रों में से एक है। यहां 12 किलोमीटर की खड़ी करके मतदान कर्मी वोट डलवाने जाते हैं। यहां खच्चर पर लादकर मतदान सामग्री ले जाई जाती है। 

मतदान दल को बाड़ागांव के केंद्र तक पैदल पहुंचने में 4 से 6 घंटे लग जाते हैं। यह क्षेत्र गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहपानी ग्राम पंचायत में आता है। 

ऊंचे पर्वत पर बसे इस गांव तक जाने के लिए मिट्टी और चट्टानों वाला केवल प्राकृतिक मार्ग है जिस पर हर कदम संभाल कर रखना पड़ता है। कुछ जगहों पर रास्ता ऐसा है कि जरा सी चूक होने पर जीवन के लिए संकट पैदा हो जाता है। 

यहां 12 सौ मतदाता पंजीकृत हैं। जो कि इस मतदान केन्द्र के आस पास रहने वाले 7 गांवों के नाम तलैया, भातौर, पटकना, कुकड़ीपानी, टोला हैं। 

इस केंद्र पर केवल शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई समस्या न आए। दल के साथ डॉक्टर और उसकी टीम आवश्यक दवाओं के साथ यहां भेजी जाती है।
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष