Team MyNation | Published: Jun 6, 2019, 4:44 PM IST
हरियाणा के गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान के घर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे। सांगवान चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में मौजूद थे। चौटाला ने कहा कि वह रक्षामंत्री राजनाथ से फोन पर बात कर इस मामले में खोजबीन जल्द करने को कहेंगे।