Apr 17, 2019, 6:03 PM IST
देवबन्द के उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मीडिया ने पता लगाया कि यहां कार्यालय परिसर में अफीम की खेती हो रही थी। इतना ही नहीं कर्मचारियों के आवास के बाहर भी अफीम के पौधे लगाए गए थे। इस मामले मे जब मीडिया ने संज्ञान लिया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में अफीम की खेती को नष्ट करवाया। हालांकि बताया जा रहा है कि खेती पुराने एसडीएम के पति के कहने पर की गई थी।
इस मामले में बवाल मचने के बाद एक कर्मचारी अफीम के पौधों को उखाड़ता हुआ नजर आया। उससे इस खेती के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि पहले वाली जो एसडीएम थी उनके पति ने ही ये पौधे लाकर दिए थे और उनका ट्रांसफर पीलीभीत हो गया है, कर्मचारी ने पूर्व एसडीएम के पति का नाम मोहन बताया है।
जब इस मामले मे अधिकारी से बात करनी चाही तो कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हुआ।