Team MyNation | Updated: May 22, 2019, 1:19 PM IST
छतरपुर में तेज रफ्तार पिकअप वहां ने यात्री ऑटो को भीषण टक्कर मार दी है। इस भीषण भिड़ंत में ऑटो में सवार 1 की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं। जहां गंभीर घयलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र के पुछि गांव की है जहाँ छतरपुर शहर की ओर से सवारियां लेकर आ रही टैक्सी को सटई रोड पीतांबरा मंदिर के पास सामने तेज रफ्तार जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सवार एक यात्री परमलाल अहिरवार की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका ट्रामा वार्ड में सभी का ईलाज़ चल रहा है।