Team MyNation | Updated: Apr 24, 2019, 6:06 PM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी साजिश नाकाम करते हुए बारामुला से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया। अब इस आतंकी ने पाकिस्तान की नापाक साजिश का कच्चा चिट्ठा सबके सामने खोल दिया है। पाकिस्तान के मियांवाला के रहने वाले मोहम्मद वकास ने बताया कि वह साल 2017 में भारत में घुसा था। इससे पहले उसने जकीउर रहमान लखवी के आतंकी ठिकाने में चार महीने की ट्रेनिंग ली थी। वकास ने दावा किया कि उसने अभी तक किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया है। हालांकि वह बारामुला में फिर से आतंकवाद को भड़काना चाहता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उसे कश्मीर में मुसलमानों के अत्याचार के नाम पर बरगलाया गया था।