Team MyNation | Published: Jun 10, 2019, 3:50 PM IST
पंजाब के संगरूर जिले में पांच दिन से बोरवेल में फंसे फतेह वीर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संगरूर के काली माता मंदिर में हवन शुरू हो गया है। सभी फतेहवीर के सुरक्षित बाहर आने की कामना रहे हैं। फतेहवीर 120 फीट की गहरी बोलवेल में फंसा हुआ है और एनडीआरएफ की टीम टनल बना रही है।