Apr 14, 2019, 4:16 PM IST
सहारनपुल पुलिस ने एक मुठभेड के बाद 15-15 हज़ार के दो इनामी लुटेरों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से 3 अवैध तमंचे, लूटी गई चीनी के कट्टे व ट्रक के कागजात बरामद किए। यह कार्रवाई नागल थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सोसाइटी के पास से मुठभेड़ के बाद किया।