पुलवामा में शहीद हुए रोहतक के संदीप, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Team MyNation  | Published: May 17, 2019, 4:24 PM IST

गुरुवार को पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में हरियाणा के रोहतक़ जिले में महम चौबीसी का एक सपूत शहीद हो गया। बलम्बा गांव के रहने वाले संदीप आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये। बलम्बा निवासी संदीप पुत्र सतबीर 24  ग्रेनेडियर में तैनात थे। मुठभेड़ में संदीप ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर तीन आतंकियों को मौके पर ढेर कर दिया था।