mynation_hindi

क्रिकेट के मैदान पर सांसद सिंधिया और नवजोत सिद्धू ने लगाए शॉट

Published : May 10, 2019, 03:34 PM IST

खेल मैदान के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जाए इसे लेकर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही ओर से जमकर एक-दूसरे पर राजनीतिक शॉट भी मारे गए।

शिवपुरी- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खिलाडिय़ों और आमजन को किस प्रकार से खेल मैदान के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जाए इसे लेकर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही ओर से जमकर एक-दूसरे पर राजनीतिक शॉट भी मारे गए। इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहुंची भीड़ को अपने संबोधन के द्वारा सांसद सिंधिया एवं नवजोत सिंह सिद्धू ने संबोधित भी किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब देश में कांग्रेस का परचम फहराए जाने को लेकर लोगों से कांग्रेस के लिए मतदान की अपील भी की। क्रिकेट की इस पिच पर सांसद सिंधिया की धर्मपत्नि श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया व प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर सहित तमाम कांग्रेस के नेतागण माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मौजूद थे। हालांकि इस आयोजन को लेकर विपक्षी दल भाजपा की ओर से शिकायत भी न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराई। मोदी सरकार के बहाने सिद्धू ने अनिल अंबानी, अडानी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और तीन मोदियों को लेकर भी निशाना बनाया। सिद्धू ने क्रिकेट देखने आई पब्लिक से सांसद सिंधिया के लिए ऐतिहासिक जीत की अपील की और देश में कांग्रेस की सरकार आने पर सांसद सिंधिया को मंत्री और प्रधानमंत्री बनने पर राहुल गांधी के शिवपुरी आगमन को लेकर भी बात कही गई। इस दौरान सांसद सिंधिया ने भी जनता को क्षेत्रीय विकास को लेकर अपनी बात कही और इस लोकसभा में कांग्रेस को वोट करने की अपील भी की।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष