सड़क पर विस्फोटक पड़ा होने से सनसनी मच गई

Team MyNation  | Published: May 20, 2019, 4:28 PM IST

शुजालपुर में कृष्णा नगर निवासी भगवान सिंह कुशवाह ने सड़क पर विस्फोटक जैसी दिखने वाली सामग्री की सूचना दी थी। इस बारे में पुलिस उप निरीक्षक प्रेमलता खत्री ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी और गेंद के आकर के प्लास्टिक कवर में बारूद जैसी प्रतीत हो रही सामग्री जन सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है।