vuukle one pixel image

मलाला यूसुफजई को दिया शोभा करंदलाजे ने करारा जवाब

Sep 16, 2019, 8:17 PM IST

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एक बार फिर ट्वीट कर कश्मीर का मामला उठाया है। मलाला संयुक्त राष्ट्र संघ से कश्मीर में शांति स्थापित करने की अपील है। वहीं भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने मलाला को करारा जवाब देते हुए कहा कि मलाला पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर आवाज उठानी चाहिए। मलाला ने कहा कि कश्मीर में संचार की सुविधाएं बंद हैं इसके कारण वहां की आवाज दुनिया से कटी हुई है। इस पर शोभा करंदलाजे कहा कि मलाला को पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां पर अल्पसंख्यकों का धर्मांतरण हो रहा है इसके लिए मलाला को आवाज उठानी चाहिए।

क्योंकि पाकिस्तान में जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं आज उनकी आवाज दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। शोभा करंदलाजे कि पाकिस्तान के ही पूर्व विधायक बलदेव कुमार सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहे हैं और वहां पर उनका जीना मुश्किल है। शोभा करंदलाजे ने कहा कि कश्मीर में विकास के लिए लिए काम हो रहे हैं और बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी जा रही है। मलाला अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कश्मीर पर दिए गए उनके बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बलूचिस्तान के मामले को दुनिया में उनकी आवाज को उठाने की सलाह दी थी।