मध्य प्रदेश के छतरपुर में पानी के लिए हैवानियत

Team MyNation  | Published: May 29, 2019, 7:13 PM IST

छतरपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपनी सगी माँ पर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।

घटना जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नया मोहल्ले की ही जहाँ पर रहने वाली 65 वर्षीय लक्ष्मीबाई को पानी के विवाद में 2 वर्षीय बेटे ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

माँ की चीख-पुकार सुन बगल में रह रहे बड़े बेटे-बहू आ गये जिन्होंने उसे गुस्साये बेटे से बचाया और घायल पड़ी माँ को उठाया। जिसे जल्द जिला अस्पताल लाये जहां उसका प्राथमिक ईलाज़ किया गया।