सीवर टैंक की सफाई के दौरान पिता पुत्र समेत तीन की मौत

Team MyNation  | Published: May 2, 2019, 1:38 PM IST

हरियाणा के सोनीपत के दिल्ली रोड स्थित कैमी फार्म पर एक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई।  तीनों कैमी फार्म में सीवर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे, लेकिन टैंक में जहरीली गैस होने के चलते तीनों अंदर से बाहर नहीं निकले, तो साथी  मजदूरों ने शोर मचाया और इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। कई घन्टों की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी है।  पुलिस का कहना है कि मामले में बैंक्वेट हॉल संचालक की लापरवाही सामने आई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और इस मामले की जांच चल रही है।