script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत

May 11, 2019, 6:04 PM IST

बमीठा में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। गहतना के समय सुबह बरगद के पेड़ में कूड़े (मिट्टी के बर्तन्) में पक्षियों को पीने के लिये पानी भर रहा था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। और इस बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह सुलझ गया। जिसे गंभीर अवस्था में 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना सुबह 6 बजे जंगीपुरा (पथरगुवा) थाना क्षेत्र बमीठा की है।