Team MyNation | Published: Jun 8, 2019, 2:20 PM IST
समुद्र तल से करीब 20 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र कहे जाने वाले सियाचिन में सेना के जवान किन परिस्थितियों का सामना करते हैं, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें सेना के जवान बता रहे हैं कि यहां उनके पास जो खाने का सामान आता है, वह कैसे जम जाता है। जूस बर्फ की सिल्ली बन जाता है। इसमें कुछ जवान आलू और अंडे को हथोड़े से तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसमें जवान बता रहे हैं कि शून्य से 40 से 70 डिग्री नीचे के हालात में उन्हें खाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है।