mynation_hindi

शिव बारात निकालने को लेकर दो समुदायों में झड़प

Published : Mar 04, 2019, 02:37 PM IST

 समिति ने एक दिन पहले से जिस रास्ते से शिव बारात निकलेगी उस रास्ते को पूरी तरह सजा दिया गया। किला दरवाजे को भी समिति द्वारा पुतवाया गया। जिसकी शिकायत एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष नजम इकबाल ने पुलिस को करते हुए कहा कि शिव बारात के नाम पर हिन्दू समाज के लोगों ने पुरातत्व विभाग की धरोहर से छेडछाड की है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों समुदायों में झड़प हो गई

श्योपुर—मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में बने किले के दरवाजे पर धार्मिक नारे लिखने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया।  विवाद रविवार की शाम से शुरू हुआ जो लगभग देर रात तक चलता रहा तो विवाद के चलते श्योपुर शहर में तनाव की स्थति बनी हुई है। दरअसल महाशिवरात्रि पर किले में स्थित भगवान सोनेश्वर महादेवर के मंदिर से मंदिर किला समिति द्वारा शहर में शिव बारात निकालने का कार्यक्रम तय किया गया था। जिसको लेकर समिति द्वारा पिछले 15 दिनों से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थी। समिति ने एक दिन पहले से जिस रास्ते से शिव बारात निकलेगी उस रास्ते को पूरी तरह सजा दिया गया। किला दरवाजे को भी समिति द्वारा पुतवाया गया। जिसकी शिकायत एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष नजम इकबाल ने पुलिस को करते हुए कहा कि शिव बारात के नाम पर हिन्दू समाज के लोगों ने पुरातत्व विभाग की धरोहर से छेडछाड की है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों समुदायों में झड़प हो गई। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष