rohan salodkar | Published: Jan 19, 2024, 2:48 PM IST
गुजरात स्थित वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। अब हादसे से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में टीचर्स बच्चों को लाइन से ले जाते नजर आ रही हैं। इसके कुछ देर बाद ही यह दुर्घटना हो गई। झील में नाव पलटने से 2 शिक्षक और 12 बच्चों समेत 14 लोगों की जान चली गई।