May 15, 2019, 8:14 PM IST
सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी कार्यकर्ता की रिहाई के फैसले के बाद भी पश्चिम बंगाल सरकार ने मॉर्फड फोटो मामले में आरोपी प्रियंका शर्मा की रिहाई अगले दिन की। इसके चलते एक बार फिर प्रियंका के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की बात कही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, राज्य में पूर्व में हमारे बहुत से कार्यकर्ता मारे गए हैं। वहां मुझ पर हमला होना भी स्वाभाविक था, इससे ये तय हो गया है कि टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता में रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर विवादित बयान दिया, उन्होंने पूछा कि क्या अमित शाह कोई भगवान हैं जो कोई उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर सकता। राजस्थान की कांग्रेस सरकार अकबर महान या फिर महाराणा प्रताप महान के मुद्दे पर बैकफुट पर आ गयी है। सरकार ने अब महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा स्कूलों में पढ़ाने का फैसला किया है। यही नहीं वीर सावरकर को लेकर राजस्थान सरकार फिलहाल अपना फैसला बदलने के पक्ष में नहीं है।